केम छो ट्रम्प / अमेरिकी राष्ट्रपति के गुजरात दौरे से पहले साबरमती आश्रम की सुरक्षा कड़ी, सुरक्षाकर्मियों ने गांधी प्रतिमा की भी जांच की

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रम्प की पहली भारत यात्रा को लेकर तैयारियां जारी हैं। 24 से 27 फरवरी के बीच मोदी-ट्रम्प अहमदाबाद आएंगे। इसे देखते हुए अहमदाबाद में सुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है। उनके साबरमती आश्रम जाने के कार्यक्रम को देखते हुए वहां शनिवार को दिनभर जांच-अभियान चलाया गया। सुरक्षाकर्मियों ने आश्रम में गांधी प्रतिमा की भी सुरक्षा जांच की।


भारत यात्रा के दौरान ट्रम्प अहमदाबाद में रोड शो में शामिल होंगे और साबरमती आश्रम भी जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, ट्रम्प अहमदाबाद हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक 10 किलोमीटर का रास्ता सड़क मार्ग से तय करेंगे।


नो फ्लाइंग जोन रहेगा अहमदाबाद


दौरे के समय ट्रम्प और मोदी 7 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। उनके यहां रुकने तक अहमदाबाद नो फ्लाइंग जोन रहेगा। करीब तीन घंटे सभी विमान वडोदरा एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। वहीं, हेलिकॉप्टर से पेट्रोलिंग भी की जाएगी। मोटेरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा जांच होगी।


लोग खाना-पानी नहीं ले जा सकेंगे


आमंत्रित लोग सुरक्षा कारणों से पुलिस वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी वाहन में मोटेरा नहीं जा सकेंगे। इसके लिए 2200 बस की अलग व्यवस्था की गई है। बस में ही फूड पैकेट और पानी दिया जाएगा। इसे स्टेडियम पहुंचने से पहले खत्म करना होगा। स्टेडियम के गेट पर नि:शुल्क पानी और छाछ के काउंटर लगाए जाएंगे, क्योंकि अहमदाबाद में गर्मी बढ़ रही है।


हाउडी मोदी की तरह होगा ‘केम छो ट्रम्प’


ट्रम्प अमेरिका से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीधे महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे। इसके बाद ‘केम छो ट्रम्प’ का मंच साझा करेंगे। सितंबर 2019 में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम हुआ था, जिसमें ट्रम्प शामिल हुए थे। ‘केम छो ट्रम्प’ को कुछ उसी तर्ज पर तैयार किया गया है। गुजराती में केम छो ट्रम्प का मतलब है- आप कैसे हैं ट्रम्प।



Popular posts
आरबीआई / बैंकों के अकाउंटिंग इयर को फाइनेंशियल इयर के साथ शुरू करने की सिफारिश, बोर्ड ने सरकार को प्रस्ताव भेजा
निर्भया केस / दोषी अक्षय की पत्नी ने तलाक की अर्जी लगाई, कहा- मैं विधवा की तरह नहीं जीना चाहती
कार्रवाई / यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर, पत्नी बिंदु के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का दूसरा केस दर्ज किया
2 दिन से सीएम हाउस में रणनीति / कमलनाथ सुबह से विधायकों से मिले, कैबिनेट बैठक की तैयारी की, डीजीपी को बुलाकर एमएलए की सुरक्षा पर चर्चा की
भोपाल / बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में पीएचडी में एडमिशन नहीं हो पाने से नाराज छात्र पानी की टंकी पर चढ़ा; आत्महत्या की धमकी दी